
एजुकेशन डेस्क।
देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती तेज रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार ने फिलहाल CBSE की 10 वीं परीक्षा निरस्त कर दी है। देशभर में 10वीं के साथ बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट किए जाएंगे यानि 11वीं में प्रवेश हो जाएगा। साथ ही 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। कोरोना संक्रमण के हालात सुधरने पर 1 जून को रिव्यू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को बैठक के बाद यह फैसला लिया है।
-12वीं की परीक्षाएं, जो 4 मई से 14 जून तक होनी थीं, उन्हें टाल दिया गया है। CBSE बोर्ड 1 जून को रिव्यू करेगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षाओं पर फैसला किया जाएगा। एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षाओं की सूचना दी जाएगी।
-10वीं की परीक्षाएं कैंसल कर दी गई हैं। ये भी 4 मई से 14 जून तक होनी थीं।
- 10वीं के छात्र प्रमोट होंगे। बोर्ड इसके लिए एक क्राइटेरिया तय करेगा, जिसके तहत छात्रों को प्रमोशन मिलेगा।
- अगर कोई छात्र रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं है तो उसे परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। ये परीक्षाएं परिस्थितियों के सुधार के बाद ही कराई जाएंगी।
