
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में रविवार को 1450 पॉजिटिव केस सामने आए है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 241 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोटा में 200, जोधपुर में 149, झालावाड़ 123 व अलवर 93 कोरोना के नए केस मिले है। कोरोना वायरस की वजह से रविवार को 13 मौतें हुई है। प्रदेश में अब तक 1043 मौत हो चुकी है। वहीं 14 हजार 91 एक्टिव मरीज है। प्रदेश के सभी 33 जिलों में नए मरीज मिले है। ऐसे में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसके बावजूद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन की कॉपी कर अनलॉक-4.0 में छूट का दायरा बढ़ा दिया है।
फिर झोटवाड़ा व वैशालीनगर कोरोना हॉटस्पॉट:

स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व खुद लोगों की लापरवाही के कारण शहर कम्युनिटी संक्रमण की तरफ बढ़ रहा है। शहर का झोटवाड़ा, वैशालीनगर, सोढ़ाला, जवाहरनगर, आमेर रोड सहित बाहरी इलाके हॉट स्पॉट बने हुए है। झोटवाड़ा में 27 व वैशालीनगर में 24 कोरोना पॉजिटिव केस आए है। आमेर रोड पर 16, जवाहनगर व टोंक रोड में 14-14, सोड़ाला में 15 में नए मरीज सामने आए है।

अनलॉक-4.0: 30 सिंतबर तक बंद रहेगी कॉलेज, स्कूल
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने अनलॉक-4.0 की रविवार को गाइडलाइन जारी की है। प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। हांलाकि ऑनलाइन स्टडी व टेली काउंसलिक के लिए 21 सितंबर से 50 फीसदी स्टॉफ स्कूल आ सकेगा। इसके साथ ही 9 से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट गाइडेंस के लिए स्कूल जा सकेंगे।
मनोरंजन पर पाबंदी :
सरकार ने सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला किया है। हालांकि 21 सितंबर से ओपन एयर थियेटर्स खोले जा सकेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, खेल, एकेडमिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम 21 सितंबर से हो सकेंगे। लेकिन इनमें अधिकतम 50 लोग ही रहेंगे। विवाह समारोह में भी केवल 50 लोगों ही आ सकेंगे। हालांकि केंद्र सरकार ने अधिकतम की सीमा 100 कर दी है। वहीं 21 सितंबर केबाद अंत्येष्टि में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। पहले यह सीमा 20 लोगों की थी।