
पॉलिटिकल डेस्क।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम का महापौर इस बार अन्य पिछड़ा की महिला के लिए आरक्षित होने से वार्ड नं. 4 हॉट वार्ड बना हुआ है। यहां कांग्रेस व भाजपा से चुना लड़ रही दोनों ही प्रत्याशी व उनके परिजन उन्हे महापौर का दावेदार मान रहे है। वार्ड 4 से भाजपा ने पूर्व पार्षद सुनील सैनी (कारोड़िया) की माताजी राजू देवी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने विद्याधर नगर विधानसभा के अध्यक्ष राकेश सैनी की काकी और कांग्रेसी जिला कार्यकारिणी में रहे लादूराम सैनी की पत्नी राजू देवी को मैदान में उतारा है। पिछले पार्षद चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे कमलेश सैनी ने भी अपनी माताजी रामेश्वरी देवी को निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतार दिया है। भाजपा से टिकट मांग रहे रणजीत सैनी ने भी पत्नी मीनाक्षी देवी को मैदान में उतार दिया है। माली समाज के बाहुल्य वाले इस वार्ड में कुल सात प्रत्याशी है, जिसमें से 6 उम्मीदवार सैनी समाज के है। राजनीति में रणनीति बनाते हुए मणिराज सिंह (चारण) ने पत्नी रेणु रत्नू को बसपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा रहा है। हरमाड़ा की अनुसूचित जाति के साथ ही दूसरी जातियों ने एकजुट होकर बसपा प्रत्याशी के साथ लामबंद होने का संकल्प लिया है। हरमाड़ा के लोगों का कहना है कि हरमाड़ा क्षेत्र का पार्षद नहीं बनने से यहां पर विकास कार्य नहीं होते है, ऐसे में इस बार हरमाड़ा के मौहल्लों से ही पार्षद बनेगा।
जमीन कारोबार से जुड़े है भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों का परिवार:
भाजपा प्रत्याशी राजूदेवी के पति श्रवण कुमार सैनी और कांग्रेस प्रत्याशी राजू देवी के पति लादूराम सैनी जमीन कारोबार से जुड़े हुए है तथा पिछले 20 साल में प्रोपर्टी डिलिंग करते हुए सोसाइटियों के पट्टों पर कई कॉलोनियां बसाई है।
