जेडीसी गौरव गोयल व मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी की सख्ती

सिटी डेस्क।
जयपुर के चौमू इलाके में वीर हनुमानजी मंदिर रोड पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी शिवसिटी पर कार्रवाई करते हुए जेडीए की प्रवर्तन विंग ने जेसीबी से सड़के उखाड़ दी और बाउण्ड्रीवाल तोड़ दी। जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) एडिशनल एसपी रघुवीर सैनी के निर्देश पर हुई कार्रवाई के बाद शिव सिटी बसाने वाले कॉलोनाइजरों व खातेदारों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है। जेडीए से कंवर्जन करवाए बिना ही आवासीय कॉलोनी बसाने वाले किसानों की खातेदारी भी खत्म की जाएगी। इसके बाद यह जमीन सरकारी होकर जमाबंदी में जेडीए के नाम इंद्राज हो जाएगा। जेडीए जोन 13 के डिप्टी कमिश्नर लोकेश कुमार गौतम है तथा प्रवर्तन अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर गणेश सैनी है।