
सिटी डेस्क।
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम गुडाचक बस्सी में करीब आठ बीघा निजी खातेदारी की भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। साथ ही कानोता से सामरिया में रोड़ सीमा में किये गये करीब 50 स्थानों से अतिक्रमण हटाए।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 में ग्राम गुडाचक बस्सी में करीब आठ बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बाउण्ड्रीवाल व सड़कों का निर्माण कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया।
उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन सूओमोटो याचिका के तहत जेडीए अनुमोदित योजना हनुमान वाटिका में कानोता से सामरिया तक सड़क सीमा में करीब 50 स्थानों पर चबुतरे, टीनशेड, पानी की टंकियॉ लगाकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हे लेबर की सहायता से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया