
सिटी डेस्क।
जेडीए की प्रवर्तन विंग ने आकेड़ा डूंगर, शिस्यावास व अखैपुरा इलाके में बसाई जा रही अवैध काॅलोनियों पर बूलडोजर चला दिया। यहां पर अवैध फैक्ट्रियां बनाने के िलए सोसाइटी के पट्टों पर काॅलोनी बसाई जा रही थी।
जोन-02 के क्षेत्र आकेड़ा डूंगर से आगे ग्राम शिषावास में करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के डाली जा रही ग्रेवल सड़कें, निर्माणाधीन 16 मकान, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-02 राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। ग्राम अखेपुरा में दो अलग-अलग स्थानों पर करीब 10 बीघा व 04 बीघा कृषि भूमि पर क्रमषः भगवती नगर व 01 अज्ञात कॉलोनी के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के डाली जा रही ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-02 राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयासों को विफल किया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-02, 06, 13, स्थानीय पुलिस थाना विष्वकर्मा का जाप्ता व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन मेें पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। इसी प्रकार जोन-02 के क्षेत्राधिकार आकेड़ा डूँगर श्मषान के पास में करीब 125 वर्ग गज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनायी गयी निर्माणाधीन 05 दुकानें, 01 गोदाम व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-02 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।