जनता की लापरवाही से उड़ी गुलाबी नगर की रंगत, सफाईकर्मी भी संक्रमित
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का आक्रमण तेज हो गया है। प्रदेश में बुधवार दोपहर 2 बजे तक कोरोना के 152 नए मरीज मिले है। जयपुर में 49 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए है। माना जा रहा है कि शाम तक यह आंकड़ा डेढ़ गुना तक हो जाएगा। फल-सब्जी व किराना दुकानदारों के साथ ही अब सफाईकर्मी में भी कोरोना संक्रमण मिल रहा है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था के गड़बड़ाने की आशंका हो गई है।
अब राजस्थान में मरीजों का आंकड़ा 4278 तक पहुंच गया है। इसमें से केवल 1699 एक्टिव केस है। राजस्थान में अब तक एक लाख 94 हजार 683 सैंपल जांच हो चुके है। जयपुर में अब तक 1330 मरीज सामने आ चुके है। प्रवासियों के आने के बाद जालौर में एक ही दिन में 28 मरीज आने से कुल 42 केस हो गए है। पाली में बुधवार को 92 पॉजिटिव केस आने के बाद आंकड़ा 92 पहुंच गया। वहीं उदयपुर में 22 केस आने से अब 246 कुल केस हो गए है।
फल-सब्जी-किराना के बाद अब चपेट में सफाईकर्मी
शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद जनता ने लॉकडाउन की पालना नहीं की। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रही है और नए केस बढ़ रहे है। रामगंज में ओमान से आए एक व्यक्ति व 22 जमातियों से आया कोरोना संक्रमण अब 1330 लोगों तक पहुंच गया है। सरकार ने रामगंज में महाकर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन कुछ सिरफिरे लोग तंग गलियों से आसपास की कॉलोनियों व कस्बों तक पहुंच गए। वहीं डॉक्टर को दिखाने एसएमएस अस्पताल पर चले गए। यहां से संक्रमण दूसरे लोगों में हुआ है। अब रोजाना सैकड़ों लोगों के संपर्क में आने वाले फल-सब्जी बेचने वालों व किराना दुकानदारों में संक्रमण फैल गया। आमेर जोन के 2 सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राजस्थान के हॉटस्पॉट जिले :
जिला : कुल केस : एक्टिव केस
जयपुर : 1330 : 443
जोधपुर : 914 : 377
अजमेर : 235 : 127
कोटा : 267 : 56
उदयपुर : 246 : 234