राजस्थान में 177 नए मरीजों के साथ आंकड़ा 4924 तक पहुंचा
मेडिकल डेस्क।
जयपुर सैंट्रल जेल के कैदियों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जयपुर में जिला जेल के 116 कैदियों के सहित शनिवार दोपहर तक 122 नए मरीज मिले है। वहीं डूंगरपुर में 21 कोरोना पॉजिटिव केस आए है। उदयपुर में 9, जोधपुर व भीलवाड़ा में 6-6, अजमेर में 4, सिरोही में 2 और चितौड़गढ़, बाड़मेर, पाली, सीकर, कोटा, झुंझुनू और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। कोरोना केस का आंकड़ा राजस्थान में 4924 और जयपुर में 1507 तक पहुंच गया है। जयपुर में 564 और राजस्थान में 2014 एक्टिव केस है। वहीं कोरोना से अब तक 125 जनों की जान जा चुकी है।
राजस्थान में भी पैरोल पर रिहा होंगे मामूली जूर्म के आरोपी कैदी:
जयपुर जिला जेल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार को अब साधारण जुर्म के मामलों में बंद आरोपी कैदियों को रिहा करने का फैसला लेना होगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण फैसलने के मद्देनजर देशभर की जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने को कहा था। इसके बाद राज्यों में समितियों का गठन करने को कहा था।
महाराष्ट्र की जेलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद सरकार ने 50 फीसदी कैदी अस्थायी तौर पर पैरोल पर रिहा करने का फैसला लिया है। हालांकि वहां पर मकोका और यूएपीए के तहत बंद कैदियों को राहत नहीं मिलेगी। इसके अलावा दुष्कर्म, बैंक व आर्थिक घोटालों के आरोपियों को भी राहत नहीं मिलेगी।
जहां भीड़़ वहीं कोरोना संक्रमण फैला :
फल-सब्जी व किराना दुकानदारों के साथ ही अब सफाईकर्मी में भी कोरोना संक्रमण मिल रहा है। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था के गड़बड़ाने की आशंका हो गई है। अब कैदियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो गया है। सरकार ने रामगंज में महाकर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन कुछ सिरफिरे लोग तंग गलियों से आसपास की कॉलोनियों व कस्बों तक पहुंच गए। वहीं डॉक्टर को दिखाने एसएमएस अस्पताल पर चले गए। यहां से संक्रमण दूसरे लोगों में हुआ है। अब रोजाना सैकड़ों लोगों के संपर्क में आने वाले फल-सब्जी बेचने वालों व किराना दुकानदारों में संक्रमण फैल गया।