About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

जयपुर शहर की पेयजल सप्लाई संभाल रहे है जलदाय विभाग के ‘कोरोना वारियर्स’

सिटी डेस्क।

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के हाई रिस्क जोन रामगंज क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को सुचारू रखने लिए जलदाय विभाग के ‘कोरोना वारियर्स’ लगे हुए है। पाइपलाइन के लीकेज व स्वच्छ पानी सप्लाई के लिए सैंपल लेने के लिए इन कोरोना वारियर्स इंजीनियरों व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से जूझ रही गलियों व मोहल्लों में जाना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यो ने बुधवार को सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में फॉल्ट रिपेयर कर स्थानीय लोगों को राहत प्रदान दी। विभाग व ठेकेदारों की ओर से इन्हे पीपीई किट दिया गया है। वहीं ये वॉरियर्स अपने परिवार के पास घर जाने के बजाए चारदीवारी क्षेत्र में ही रह रहे है।

आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाया
विभाग के एडिशनल चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि रामगंज में पानों का दरीबा क्षेत्र में लीकेज की शिकायत पर लोकेशन का पता लगाने के बाद जलदाय विभाग के तकनीकी और संविदा कर्मिर्यों की टीम ने बुधवार को मरम्मत कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। कार्मिकों ने इस टीम ने पीपीई किट और स्प्रेगन सहित आवश्यक सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए लीकेज को ट्रेस किया, फिर उस स्थान को सेनिटाईज करने के बाद रिपेयर सम्बंधी कार्य को पूरी शिद्दत और सावधानी के साथ पूरा किया। कार्मिकों ने जहां लीकेज ठीक करने का काम किया, उसके आस-पास कई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले हैं।

परकोटा क्षेत्र में प्रतिदिन दे रहे ड्यूटी
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू के बीच करीब दर्जनभर तकनीकी कर्मचारिर्यों की टीम पेयजल व्यवस्था की देखरेख के लिए अधिकारियों के निर्देशन में लगातार कार्य कर रही है। ये कर्मचारी प्रतिदिन वाल्व आपरेट करने, सप्लाई चालू करने और क्लोरिन की जांच के साथ ही लीकेज जैसी शिकायतों के निदान के लिए अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।

घर नहीं जाते, वहीं करते है कैम्प
विभाग के ये कोरोना वारियर्स घर नहीं जा रहे हैं वे परकोटा क्षेत्र में ही विभाग के कार्यालय एवं पम्प हाऊस में कैम्प करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे है। विभाग की ओर से जयपुर के परकोटा क्षेत्र में मिस्त्री खाना और ब्रह्मपुरी के पम्प हाऊस पर इन कार्मिकों के लिए रहने और खाने पीने की व्यवस्थाए की गई है। साथ ही इनको पीपीई किट, सैनेटाईजर और स्प्रेगन सहित संक्रमण से बचाव के आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। फील्ड में काम करने वाले इन कर्मचारिर्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी अधिकारी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

(Visited 266 times, 1 visits today)