
सिटी डेस्क।
प्रदेश के अपराधियों के भय और भ्रष्ट अफसरों में खलबली मचाने वाले ACB के दबंग DG बीएल सोनी ने मंगलवार को जीव मात्र के प्रति संवेदनशीलता की मिसाल दी। वरिष्ठ IPS व DG बीएल सोनी ने कोरोना काल में बेजुबान पक्षियों को गर्मी से राहत देने के लिए पीपुल्स फॉर एनीमल्स के सदस्यों के साथ झालाना डूंगरी स्थित ACB मुख्यालय परिसर में छायादार पेड़ों व स्थानों पर पक्षियों के दाना व पानी हेतु परिंडे लगाए और जल पात्र भी रखे। DG बीएल सोनी ने पुलिसकर्मियों को पक्षी मित्र बनाकर पक्षियों की व्यवस्था का संकल्प दिलाया। इस मौके पर पीपुल्स फॉर एनीमल्स के संयोजक सूरज सोनी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस मौके पर DG बीएल सोनी ने ACB के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने घरों की छतों व कॉलोनी के सामुदायिक पार्कों में परिंडे लगाने का आव्हान किया।