
सिटी डेस्क।
जयपुर में सीकर रोड पर टाटियावास टोल प्लााज के पास आकेड़ा चौड़ व महेशपुरा गांव में एग्रो वेयर हाउस बनेंगे। जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-12 में 1.19 लाख वर्ग मीटर जमीन पर 18 वेयर हाउस बनाए जाएंगे। ताकि किसानों व व्यापारियों को खेती की जमीनों पर सोसाइटी पट्टों पर बने अवैध गोदामों के चक्कर में नहीं फंसना पड़ा। जेडीए की वेयर हाउसिंग स्कीम में सड़क, नाली, पानी-बिजली सहित अन्य सुविधाओं पर 4.36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि यहां पर एग्रो वेयर हाउस बेचने से जेडीए को 80 करोड़ की आय होगी। जेडीए की पीडब्ल्यूसी मीटिंग में इसको लेकर बुधवार को फैसला हुआ है।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि योजना की 33 हजार वर्ग मीटर जमीन पर 18 वेयर हाउस भूखंड होंगे। शेष जमीन पर होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, बैकिंग, सब-स्टेशन, फायर स्टेशन, व्यावसायिक दुकानें, धर्मकांटा व ऑटोमोबाइल सेक्टर विकसित होगा। योजना से किसानों को उनकी जमीन के पास वेयर हाउस मिल सकेंगे।
दूसरी हाइवे पर भी होगी वेयह हाउस स्कीम :
जेडीए जल्दी ही अजमेर रोड, टोंक रोड एवं आगरा रोड पर भी वेयर हाउसिंग योजनाएं विकसित होगी। जिससे कंपनियों, व्यापारियों एवं किसानों को फायदा मिलेगा। शहर का भी चौतरफा विकास होगा। शहर में रोजगार बढेंगे व अन्य सुविधाएं विकसित होंगी।
