About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

जयपुर में अब शहरों से गांवों की तरफ बढ़ रहा है कोरोना का ‘आक्रमण’, 400 गुना बढ़ा ‘संक्रमण’

मेडिकल डेस्क।
कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण का ‘आक्रमण’ अब जयपुर शहर से गांव-कस्बों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। एक महीने पहले गांव कस्बों में कोरोना के एके-दूके केस थे, लेकिन अब 400 गुना बढ़ोत्तरी होते हुए शनिवार को 417 संक्रमित लोग मिले है। ये केवल गंभीर लोग है, जो अस्पताल तक पहुंचे है, जबकि बिना लक्षणों वाले सैकड़ों लोग गांवों में शादी-विवाह में ‘जीमण’ में दूसरे स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर रहे है।

यह देखिएं गांव-कस्बों की केस स्टडी :
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को आई रिपोर्ट में गांव-कस्बों के 417 गंभीर मरीज मिले है। बगरू में 6, बस्सी में 34, बिलवा में 2, चाकसू में 23, दूदू में 5, गोनेर में 14, गोविंदगढ़ में 38, जमवारामगढ़ में 54, जोबनेर में एक, किशनगढ़ रेनवाल में 6, कोटपूतली में 63, लुनियावास में 3, मुहाना मंडी में 17, फागी में 21, फुलेरा में 16, सांभर में 25, शाहपुरा में 22, सिरसी में 42, वाटिका में 6 और विराटनगर में 19 पॉजीटिव केस मिले है। जबकि ज्यादातर लोगों ने सैंपल जांच ही नहीं करवाई। इससे रिपोर्ट में नहीं आ पाए है। विशेषज्ञों का मानना है कि गांव-कस्बों में इससे कई गुना केस मौजूद है।

शादियों में कर रहे है 2 हजार का ‘जीमण’:
गांवों व छोटे कस्बों में कोरोना केस कम होने से लोग बेखौफ होकर हजारों लोगों का ‘जीमण’ कर रहे है। दोपहर से रात तक धड़ल्ले से होने वाले प्रतिभोज में लोग संक्रमित होकर कम्युनिटी इंफैक्शन कर रहे है।

गांव-कस्बों में गाइडलाइन की पालना नहीं:
जिला प्रशासन व पुलिस की सख्ती नहीं होने के कारण कस्बों व गांवों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है। लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है तथा सामाजिक दूरी भी नहीं रखते है। इससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

शादियों में जाएंगे सरकारी कर्मचारी, बनाएंगे वीडियो :
गांव- कस्बों में शादी-विवाह अब कोरोना संक्रमण कंट्रोल में सबसे बड़ी बाधा बन गए है। इसको देखते हुए प्रशासन की आगामी सात दिन में होने वाली शादियों पर पैनी नजर रहेगी। अब शादी विवाह में निगरानी के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। कर्मचारी शादी में लोगों की मौजूदगी का वीडियो बनकर बड़े अफसरों को भेजेंगे। किसी भी शादी में 50 से अधिक लोग पाए जाने पर मैरिज गार्डन मालिक व दूल्हा-दूल्हन के परिवार पर 25 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। शादी के लिए मात्र 3 घण्टे का समय दिया जाएगा।

(Visited 422 times, 1 visits today)