About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

भांकरोटा व मुकंदपुरा में खेतों में बन रही अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बूलडोजर

किसानों की निरस्त होगी खातेदारी

सिटी डेस्क।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने शहर व आसपास इलाके में खेतों पर हाउसिंग सोसाइटयों के बैकडेट पट्‌टों पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई तेज कर दी है। जेडीए ने शुक्रवार को शहर के भांकरोटा, मुकुंदपुरा व निमेड़ा में बसाई जा रही तीन कॉलोनियों अर्जुन नगर, ओम वाटिका एवं श्याम वाटिका को ध्वस्त कर दिया। यह तीनों कॉलोनियां जोन 12 में बसाई जा रही थी तथा यहां पर ज्यादातर भूखंड बेचे जा चुके है। जेडीए जोन 12 के डिप्टी कमिश्नर प्रवीण कुमार अग्रवाल है तथा प्रवर्तन अधिकारी निर्मला कुमारी है।
जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी ने बताया कि भांकरोटा में पांच बीघा जमीन पर अर्जुन नगर, मुकुंदपुरा में 2 बीघा जमीन पर ओम वाटिका और नीमेड़ा में 3 बीघा जमीन पर श्याम वाटिका नाम से अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी। इन कॉलोनियों के लिए जेडीए से भू रूपांतरण व नियमन नहीं करवाया। यहां पर ग्रेवल सड़कें डाल दी और पत्थरगड़ी कर बाउंड्रीवाल बना कर अवैध निर्माण हो रहे थे।

किसानों की निरस्त होगी खातेदारी :

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध राजस्थान कास्तकारी अधिनियम की धारा 175 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इसमें जमीन की किसान के नाम दर्ज खातेदारी निरस्त कर सरकार के नाम की जाएगी। इसके लिए प्रवर्तन अधिकारी संबंधित जोन के डिप्टी कमिश्नर को लिख रहे है। अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करने में जेसीबी व मजदूरों का हुआ खर्चा भी सोसाइटी या प्रोपर्टी डीलरों से वसूला जाएगा। जेडीए सहकारी विभाग के रजिस्ट्रार को भी सोसाइटियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिख रहा है।
आम जनता से जेडीसी की अपील:
जेडीसी गौरव गौयल ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी भूखण्ड खरीदते समय योजना की भूमि के स्वामित्व, जेडीए अप्रूव्ड, रेरा रजिस्ट्रेशन सहित अन्य पूरी जानकारी ले। कॉलोनी जेडीए द्वारा अनुमोदित होने पर ही भूखण्ड खरीदे। ताकि वे किसी भी प्रकार की धोखाधडी से बच सकें। आमजन को अवैध कॉलोनी बसाकर भूखण्ड विक्रय करने की जानकारी प्राप्त होती है तो वें जेडीए के प्रवर्तन शाखा के कंट्रोल रूम नं. 0141-2565800 पर शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।

(Visited 170 times, 1 visits today)