
सिटी डेस्क।
जयपुर के झोटवाड़ा आरओबी (एलिवेटड रोड) से प्रभावित व यहां टूटने वाली दुकानों व बिल्डिंगों के मालिकों को निवारू रोड पर लॉटरी से भूखंड आवंटन कर पुनर्वास किया जाएगा। निवारू रोड पर चिन्हित जगह के विकास के लिए रोड, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाओं को लेकर जेडीए ने 2 करोड़ के वर्कऑर्डर दिए है।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि झोटवाडा आरओबी से प्रभावित जिन दुकानदारों द्वारा पूर्व में दुकान खाली करने की सहमति दी जा चुकी है, उन्हें अप्रेल में ही लॉटरी से निवारू रोड पर नवसृजित योजना में दुकान या भूखण्ड आवंटित किए जाएंगे। जिन दुकानदारों ने सहमति नहीं दी गई है, वो भी सहमति दे देंगे तो लॉटरी में शामिल कर लेंगे। झोटवाडा आरओबी प्रोजेक्ट का लगभग 50 प्रतिशत से अधिक कार्य हो गया है तथा दिसम्बर-2021 प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा।