About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

आकेड़ा बांध की 8 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा, जेडीए ने अवैध फैक्ट्रियों को तोड़ा

सिटी डेस्क।
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आकेड़ा बांध पेटा क्षेत्र व आसपास की 8 बीघा सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया। जेडीए ने जेसीबी से यहां हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया। यहां पर मुख्य सड़कों पर बनी व्यावसायिक 16 निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही निजी खातेदारी की भूमि पर बड़े स्तर पर बन रही 20 अवैध निर्माणाधीन फैक्ट्रियों के स्ट्रक्चर व दीवारों को भी तोड़ दिया। जेडीसी गौरव गोयल व मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) रघुवीर सैनी ने अवैध कॉलोनियों व बिल्डरों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे है तथा इसकी गहनता से मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि आकेड़ा, लक्ष्मीनारायणपुरा, बढ़ारणा, अखैपुरा, सेवापुरा व जैसल्या में कृषि भूमि पर 2 हजार से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियां बन गई है।
जेडीए के मुख्य नियंत्रक (प्रवर्तन) व एडिशनल एसपी रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम आकेड़ा में आकेड़ा बांध तालाब पेटा क्षेत्र की करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवॉल व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-02 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। गांव आकेड़ा डूंगर में मुख्य सड़कों व बालाजी गार्डन के पास खसरा नं. 655, 656, 657, व 661 में करीब तीन बीघा सरकारी भूमियों पर व्यावसायिक निर्माण हेतु बनायी जा रही अवैध 16 निर्माणाधीन दुकानों व तीन मकानों की बाउंड्रीवॉल व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम आकेड़ा डूंगर श्मशान घाट के पास निजी खातेदारी भूमि के खसरा नं. 680, 681, 682 पर व्यावसायिक निर्माण के लिए अवैध रूप से 13 फैक्ट्रीयॉ, गोदामों के लिए बनायी जा रही आठ फीट ऊंची दीवारों-ढॉचों व अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। ग्राम अखैपुरा में निजी खातेदारी भूमि पर व्यावसायिक निर्माण हेतु बनायी गई सात अवैध निर्माणाधीन फैक्ट्रियों गोदामों की अवैध दीवारों-ढॉचों व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-02 के राजस्व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।
उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन-2 व प्रवर्तन अधिकारी जोन-02, 03, पीआरएन नोर्थ, स्थानीय पुलिस थाना विश्वकर्मा का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर काम किया।

(Visited 89 times, 1 visits today)