About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

अलर्ट! जयपुर शहर में गुरुवार शाम को बीसलपुर सिस्टम से नहीं होगी पेयजल सप्लाई

सिटी डेस्क।
जयपुर शहर में गुरुवार (3 दिसंबर) शाम को बीसलपुर प्रोजेक्ट से पेयजल की सप्लाई नहीं होगी। बीसलपुर प्रोजेक्ट से जुड़े पंप हाउसों, मशीनरी व जीएसएस का सालाना मेंटेनेंस होने के कारण गुरुवार सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बांध से शहर की टंकियों तक पानी का ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। ऐसे में गुरुवार शाम को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। जहां पर ट्यूबवेलों से पानी आता है, वहां पर रुटीन सप्लाई होगी। जलदाय विभाग (पीएचईडी) के एडिशनलल चीफ इंजीनियर ने सार्वजनिकर सूचना जारी कर लोगों से पानी स्टोर करके रखने की अपील की है।
इन इलाकों के घरों में नहीं आएगा पानी :
प्रतापनगर, सांगानेर, दुर्गापुरा, मालवीयनगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकतनगर, सिविल लाइन, ज्योतिनगर, शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहरनगर, ट्रक स्टेंड, संपूर्ण चारदीवारी (वॉल सिटी) क्षेत्र, मानसरोवर, श्यामनगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैम्पस, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्रीनगर, सुभाष नगर, ब्रह्मपुरी, आमेर, गोपालबाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इंदिरा गांधीनगर, मुहाना क्षेत्र में गुरुवार शाम की सप्लाई नहीं होगी।


इस कारण नहीं होगी पेयजल सप्लाई :
बीसलपुर जयपुर पेयजल प्रोजेक्ट के बालावाला पंपिंग स्टेशन पर पंप मशीनरी व इलेक्ट्रीकल सिस्टम के सुरक्षात्मक सालाना रख-रखाव के दौरान पंप मोटर के अलाईमेंट, ग्लैंड पैंकिंग, ग्रीसिंग का काम होगा। सभी वाल की ग्रीसिंग, ग्लैंड पैकिंग कार्य, सभी सर्ज प्रोटेक्शन डिवाइस की चैकिंग, सभी इलेक्ट्रीकल पैनल में बीसीबी, सॉफ्ट स्टार्टर, एसीबी की टेस्टिंग व केलिवरेशन कार्य और 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की मेंटेनेंस होगा। बीसलपुर के जवाहर सर्किल, रामनिवास बाग, मानसरोवर, सेन्ट्रल पार्क व अमानीशाह पंप हाउस का भी सालाना रख-रखाव किया जाएगा।

(Visited 371 times, 1 visits today)