
सिटी डेस्क।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन विंग ने भूमाफियाओं व कॉलोनाइजरों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जोन में 23 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर बूलडोजर चला दिया। इन अवैध कॉलोनियों की सड़के उखाड़ दी और चारदीवारी को तोड़ दिया। अब अवैध कॉलोनी बसाने वाली हाउसिंग सोसाइटियों व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन दस्ते ने निवारू लिंक रोड के पास गोविन्दपुरा रोड पर 6 बीघा भूमि, ग्राम हाथोज बिन्दायका रोड व गजानन्द विहार में करीब ग्यारह बीघा भूमि, चौमूं में मोरिजा पॉवर हाउस के पीछे चार बीघा भूमि एवं चौंमू में ही गोरा की ढाणी के पास मन्दिर माफी की करीब दो बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया। साथ ही झालाना डूंगरी, बाईजी की कोठी के पास करीब 500 वर्ग गज भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया।
जोन-12 क्षेत्र में निवारू लिंक रोड़ के पास गोविन्दपुरा रोड़ पर 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बालाजी विहार के नाम से अवैध कॉलोनी में बनायी सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। वहीं इसी जोन में किशोरपुरा रोड़ के पास ग्राम हाथोज बिन्दायका रोड़ व गजानन्द विहार में करीब 8 बीघा व 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर दिव्य एनक्लेव व एक अज्ञात नाम से दो अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी गयी सड़कें, बाउण्ड्रीवाल व अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। जोन-13 में ग्राम चौमू में मोरिजा रोड़ पॉवर हाऊस के पीछे करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि व ग्राम चौमू में गोरा की ढाणी टारगेट स्कूल के पास मन्दिर माफी की करीब 2 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने के लिये डाली जा रही ग्रेवल रोड़, बाउण्ड्रीवाल व अवैध निर्माणों को प्रर्वतन विंग ने 21 सितंबर को तोड़ दिया था, लेकिन यहां पर दुबारा ग्रेवल सड़क डाली जा रही थी तथा बाउण्ड्रीवाल बनाई जा रही थी। जोन-01 क्षेत्र में झालाना डूंगरी, बाईजी की कोठी के पास करीब 500 वर्ग गज भूमि पर अतिक्रमण कर लोहे-लकड़ी का सामान, मलबा, फर्नीचर डाल रखा था। जिसे प्रवर्तन दस्ते ने मजदूरों की सहायता से हटवाया गया एवं जेडीए सम्पत्ति के बोर्ड लगवाये गये।
