
लीडर डेस्क
कोरोना संक्रमण बढ़ने से सरकारी सिस्टम में भी तनाव बढ़ गया है और आदेश जारी करने में गफ़लत हो रही है। पुलिस ने बुधवार को पहले तो सीमा सील करने का आदेश जारी कर दिया, फिर संशोधन जारी करना पड़ा।
पुलिस महा निदेशक (प्रशासन, कानून-व्यवस्था) ने पहले कोरोना के कहर के बीच राजस्थान की सभी सीमाएं एक बार फिर सील कर दी गई। सभी बॉर्डर पर बने नाकों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। जारी आदेश के मुताबिक अब ना तो बिना इजाजत कोई आ सकेगा और ना ही कोई राज्य से बाहर जा सकेगा। लगातार कोरोना के बढते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने यह फैसला किया था। लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से संशोधित आदेश जारी किया गया और कहा- ‘सील’ को पढ़ा जाए ‘आवागमन पर नियंत्रण।’
बडी बात यह है कि राजस्थान के अलावा कई और अन्य राज्यों ने भी अपनी सीमाएं सील करने का फैसला किया है।
