
क्राइम डेस्क।
जयपुर के शाहपुरा इलाके में एक दिन पहले 8 साल की बालिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा की लीडरशीप में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अपने से आधी उम्र की प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बना रहे 50 साल के अधेड़ ने कुकर्म की पोल खुलने के डर से बालिका की हत्या कर दी थी। मृतक बालिका ने जवान प्रेमिका व बुजुर्ग प्रेमी को कमरे में शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया था तथा बालिका ने घरवालों को इसके बारे में बताने की बात कह दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई के लिए नकद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।

यह है मामला :
शाहपुरा की ढाणी लोमोडो की तनखोरी के प्रहलाद सहाय गुर्जर ने 6 नवंबर को पुलिस थाने में 8 साल की बेटी के गुम होने की रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने अधिकारियों की टीम बनाई। एमओबी टीम, डॉग स्काउंट टीम व ड्रोन कैमरों व साईबर सैल की मदल भी ली। दो दिन बाद 8 नवंबर को घर के पास ही एक कडबी के ढेर में बोरी में बंधी हुई गुमशुदा बालिका मृत मिली।
पुलिस जांच में सामने आया कि शाहपुरा के शेरपुरा के 50 वर्षीय रमेश चंद खटाना पुत्र भंवरलाल खटाणा का रिश्तेदार 25 वर्षीय रेखा देवी गुर्जर पत्नी रामचंद्र के घर आना जाना था। बालिका नीतू गुर्जर ने आरोपी रेखा देवी व रमेश खटाना को बंद कमरे में कुकर्म करते देख लिया था। दोनों ने मृतक बालिका को शांत रहने व किसी को नहीं बताने हेतु धमकाया, लेकिन बालिका ने माता-पिता व अन्य लोगों को बताने की जिद की। रेखा व रमेश ने खुद के अवैध शारीरिक संबंध उजागर होने के डर से बालिका का गला दबाकर हत्या कर दी तथा बोरे में बंद कर कमरे की चारपाई के नीचे छुपा दिया। घटना की रात को मौका पाकर रेखा गुर्जर ने बालिका का शव घर के पीछे की ओर गली में जाकर बाड़े में रख दिया। बाड़े में बाजरे के कड़ब के छुपा कर रबड़ का टायर रख दिया।