
एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण : गंभीर बीमार व 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना की एक डोज 250 रुपए में लगेगी। इसमें 150 रुपये वैक्सीन कीमत और 100 रुपए अस्पताल का सर्विस शुल्क है। प्राइवेट अस्पतालों को कोविड-19 वैक्सीन सरकार देगी, लेकिन टीकाकरण का इंतजाम अस्पताल को करना होगा। वैक्सीनेशन में हर व्यक्ति को 2 डोज लगवाना जरूरी है। यानि केवल 500 रुपए खर्च होंगे। प्रदेश के चयनित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सीजीएचएस व आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े अस्पतालों में कोरोना के टीके फ्री में लगेंगे। चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार आदेश जारी किया है।
एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण : गंभीर बीमार व 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि एक मार्च से शुरु हो रहे कोविड वेक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से अधिक के बुजुर्गों के साथ 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भी शामिल किया गया है। पिछले दो फेज में हैल्थ केयर वर्कर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स के वेक्सिनेशन पर फोकस किया गया था, जिसके तहत अब तक लगभग 8 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तीसरे चरण में वैक्सीनेशन करवाने के लिए व्यक्ति को स्वयं पोर्टल “कोविन 2” पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदनकर्ता वेक्सीनेशन का स्थान व समय भी उपलब्ध सूची के अनुसार स्वयं कर सकेगा। जिन व्यक्तियों को पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क ही लगाई जाएगी। कोविन सॉफ्टवेयर में प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। नवीन गाइड लाइन के अनुसार रजिस्ट्रेशन के लिए टीकाकरण साईट पर लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन उपलब्ध होगा जिसके लिए लाभार्थी को फोटो युक्त परिचय पत्रा एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के तहत लाभार्थी स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।