राजस्थान में एक ही दिन में 2801 नए केस व 12 जनों की मौत
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 2801 नए केस आए है तथा 12 जनों की मौत हुई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 551 नए केस आए है। जयपुर में वैशालीनगर, झोटवाड़ा, प्रतापनगर, बनीपार्क, मालवीयनगर, सोड़ाला हॉट स्पॉट है। यहां पर एक ही दिन में 25 से 35 पॉजिटिव मरीज आ रहे है। राजस्थान में फिलहाल 18 हजार 346 एक्टिव मरीज है।
इन जिलों में कोरोना का खतरा ज्यादा :
राजस्थान के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां पर कोरोना का खतरा बढ़ गया है तथा लापरवाही बरतने में मौत हो रही है। प्रदेश में बुधवार को जयपुर में सबसे ज्यादा 551 केस, उदयपुर में 410, जोधपुर में 326, कोटा में 210, राजसमंद में 108, भीलवाड़ा में 185, डूंगरपुर में 139 व अजमेर में 110 नए केस आए है।
कोरोना के लक्षण दे रहे है चकमा :
कोरोना संक्रमण होने पर सामान्यतया जुकाम, बुखार, खांसी, स्वाद जाना को लक्षण मानते थे। लेकिन अब कोरोना संक्रमण होने के नए लक्षण सामने आ रहे है। अब कोरोना संक्रमण के मरीजों में पेटदर्द, उल्टी, जोड़ों व मासपेशियों में दर्द, कमजोरी व भूख में कमी के लक्षण आ रहे है। आम तौर पर व्यक्ति के वायरस से इन्फेक्ट होने के 5-6 दिन बाद यह लक्षण सामने आ रहे हैं। हालांकि कुछ मामलों में यह लक्षण 14 दिन तक भी सामने आए हैं।
