
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना मरीजों पर साइड इफैक्ट से हुई ‘ब्लैक फंगल’ भी महामारी हो गई है। ‘ब्लैक फंगल’ के बढ़ते मामलों को देखत हुए महामारी घोषित कर दिया। चिकित्सा विभाग के बुलेटिन के मुताबिक जयपुर में बुधवार को कोरोना के 2338 केस आए है और 37 मौतें हुई है। वहीं ब्लैक फंगल से भी 50 से ज्यादा नए मामले बताए जा रहे है। हालांकि ब्लैक फंगल को लेकर अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने अधिकृत सूचना जारी नहीं की जा रही है।
राजस्थान में कोरोना के 9849 केस :
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9849 नए केस आए है तथा 139 मौतें हुई है। अब एक्टिव केस एक लाख 53 हजार 126 रह गए है। सबसे ज्यादा नए केस जयपुर में 2338 केस, कोटा में 530, उदयपुर में 550, सीकर में 417, जोधपुर में 524, अलवर में 646 केस आए है। प्रदेश में केवल जयपुर ही ऐसा जिला है, जहां पर कोरोना संक्रमण कंट्रोल नहीं हो रहा है। प्रदेश के 25 फीसदी केस केवल जयपुर से ही आ रहे है।
