
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण लोगों में तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में शनिवार को महाकर्फ्यू होने के बावूजद 9046 पॉजिटिव केस आए है। कोरोना से बीमार 37 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना एक्टिव केस 59 हजार 999 हो गए है। सबसे ज्यादा जयपुर में 1484 संक्रमित मरीज मिले है। जोधपुर में 1265 व कोटा में 1049 पॉजिटिव केस मिले है। प्रदेश के सभी जिलों में संक्रमण फैलने की रफ्तार तेज हो गई है।
सावधान! स्वस्थ होने से ज्यादा बीमार होने वाले ज्यादा मरीज, अस्पतालों में जगह नहीं :
प्रदेश में स्वस्थ होने से ज्यादा बीमार होने वाले मरीज हो गए है। प्रदेश में शनिवार को 9046 केस आए है, जबकि केवल 2823 मरीज ही रिकवर हुए है। संक्रमण की रफ्तार इतनी ही तेज रही तो पांच दिन बाद अस्पतालों में जगह नहीं मिलेगी। जयपुर व जोधपुर में ज्यादातर नामी अस्पतालों के आईसीयू बैंड फुल हो चुके है तथा अब मरीजों को रेफर किया जा रहा है। जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या के कारण अस्पतालों की व्यवस्थाएं अब छोटी पड़ती नजर आ रही हैं। जिला और अस्पताल प्रशासन रात-दिन एक करके बेड संख्या बढ़ाने में जुटा है। वहीं साढ़े छह हजार एक्टिव केस होने के कारण ऑक्सीजन वाले बेड के लिए मारामारी मची है। मथुरादास माथुर अस्पताल (MDM) और एम्स पूरी क्षमता से भर चुके हैं। महात्मा गांधी अस्पताल(MGH) में दो सौ बेड की क्षमता अब कम पड़ने लगी है।

