
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है। प्रदेश में सोमवार को केवल 11 हजार 597 नए मरीज मिले है और 157 मौत हुई है। कोरोना की जंग लड़कर स्वस्थ होने वाले मरीजों की तादाद बढ़ने से एक्टिव मरीज अब केवल एक लाख 76 हजार 363 रह गए है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 29 हजार 459 लोग रिकवर हुए है। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन व आईसीयू बेड अब आसानी से मिलने लगे है।
जयपुर में नए केसों की तुलना में 4 गुना स्वस्थ हुए लोग:
जयपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2023 नए केस मिले है और 39 मौत हुई है। जबकि 8 हजार 825 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए है। यानि नए मरीजों की तुलना में चार गुना लोग रिकवर हुए है। जिले में अब केवल 36 हजार 839 एक्टिव केस है। शहर के मुरलीपुरा, विद्याधरनगर, झोटवाड़़ा, वैशालीनगर, सोड़ाला, जगतपुरा में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे है।

DRDO की एंटी कोविड ड्रग 2DG होगी कोरोना जंग में गेमचेंजर
DRDO की एंटी कोरोना ड्रग 2-DG का 10 हजार डोज का पहला बैच सोमवार को इमरजेंसी यूज के लिए रिलीज कर दिया गया। ये दवा एक पाउडर के रूप में है। दवा को सबसे पहले दिल्ली के DRDO कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को देंगे। कोरोना के इलाज में 2-DG भारत में कोरोना मरीजों के लिए गेमचेंजर होगी। DRDO का कहना है कि दवा से मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होगी। उन्हें ठीक होने में 2-3 दिन कम लगेंगे यानी अस्पताल से मरीजों की जल्द छुट्टी हो सकेगी।
