
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1729 केस आए है। इसके साथ ही अब तक 3 लाख 39 हजार 325 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। कोरोना संक्रमण बढने के बाद सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर शादी-विवाह, समारोह, रेस्टोरेंट सहित अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पाबंदी लगा दी है। अब शादी में केवल 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। प्रदेश में पहली से नवी क्लास तक की कक्षाएं बंद रहेगी।
नई कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदेश में स्विमिंग पूल और जिम को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क बंद रखे जाएंगे। इसके अलावा रेस्टोरेंट और होटलों में भी नाइट कर्फ्यू की पालना सख्ती से कराई जाएगी। हालांकि टेक अवे और डिलीवरी पर छूट रहेगी। सरकार ने स्विमिंग पूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार ने शादियों में आने वाले मेहमानों की संख्या फिर घटा दी है। अब केवल 100 व्यक्तियों को ही शादी में आने की अनुमति रहेगी। शादी समारोह में गार्डन और होटलों द्वारा नियम का उल्लंघन करने पर सीलिंग की कार्रवाई होगी। राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा जरूरी। अब पोर्टल पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी। फिलहाल यह गाइडलाइंस 19 अप्रैल तक लागू रहेंगी।