
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना अनकंट्रोल हो गया है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4401 केस मिले है।जयपुर, कोटा, उदयपुर व जोधपुर में पांच सौ से ज्यादा मरीज मिले है। जयपुर में सबसे ज्यादा 657 नए संक्रमित मरीज आए है।
कोरोना के लक्षण दे रहे है चकमा :
कोरोना संक्रमण होने पर सामान्यतया जुकाम, बुखार, खांसी, स्वाद जाना को लक्षण मानते थे। लेकिन अब कोरोना संक्रमण होने के नए लक्षण सामने आ रहे है। अब कोरोना संक्रमण के मरीजों में पेटदर्द, उल्टी, जोड़ों व मासपेशियों में दर्द, कमजोरी व भूख में कमी के लक्षण आ रहे है। आम तौर पर व्यक्ति के वायरस से इन्फेक्ट होने के 5-6 दिन बाद यह लक्षण सामने आ रहे हैं। हालांकि कुछ मामलों में यह लक्षण 14 दिन तक भी सामने आए हैं।

