About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

जयपुर में कोरोना का अप-डाउन, 24 घंटे में मिले संक्रमण के 2676 केस

मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार अप-डाउन हो रही है। जयपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2676 केस मिले है और 35 मौत हो रही है। जबकि सोमवार को 2023 केस ही मिले थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जयपुर में 34098 एक्टिव केस है। कोरोना के कारण अब तक 1613 मौते हो चुकी है। हालांकि इसमें ग्रामीण इलाकों व टेस्ट नहीं करवाने वाले मरीज शामिल नहीं है। इसके साथ ही पोस्ट कोविड के मरीजों की संख्या भी नहीं जोड़ी गई है। सूत्रों का कहना है कि सरकारी आंकडों को दस गुना कर दे तो वास्तवित मौत की सही संख्या आएगी।

राजस्थान में कंट्रोल नहीं हो रहे हालात :
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 8398 केस आए है तथा 146 मौत हुई है। अब राज्य में एक लाख 59 हजार 455 एक्टिव मरीज है। जयपुर में 2676, जोधपुर में 620, उदयपुर में 550, अलवर में 401, कोटा में 367, भरतपुर में 359 व दौसा में 250 केस है।

जयपुर के 11 मेडिकल स्टोर पर छापा, 15 दिन तक लाइसेंस सस्पेंड :
जयपुर में दवाईयां, ऑक्सीमीटर, थर्मा मीटर, मास्क सहित अन्य उपकरण व मेडिसीन मनमानी रेट पर बेचने व कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टोर पर मंगलवार को ड्रग कंट्रोलर की टीम ने छापा मारा। अनियमितताएं मिलने पर 11 मेडिकल स्टोर का लाइनेंस 15 दिन तक सस्पेंड किया है।
सहायक औषधि नियंत्रक दिनेश तनेजा ने बताया कि मैसर्स मोनू फार्मेसी (मालवीय नगर), मैसर्स नेचर मेडिकेयर (राजा पार्क), पार्श्व कैमिस्ट (जवाहर नगर), मुकुन्द फार्मेसी एण्ड मेडिकल व बालाजी मेडिकोज (शास्त्री नगर), राधिका फार्मेसी एण्ड जनरल कॉस्मेटिक (मानसरोवर), पृथासावी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर (जगतपुरा) श्रीश फार्मा (मालवीय नगर), अशोक मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर (मुरलीपुरा) का लाइसेंस 5 से 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है। इन दिवसों में यह मेडिकल स्टोर्स आमजन के लिए बंद रहेंगे।

(Visited 113 times, 1 visits today)