About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

कोरोना की डरावनी रफ्तार! जयपुर में कोरोना संक्रमण एक महीने में बढ़ गया 27 गुना

मेडिकल डेस्क।
राजस्थान व राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जयपुर में एक महीने में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 27 गुना तेजी से बढ़ी है। जयपुर में 14 मार्च के कोरोना संक्रमण के केवल 49 केस थे, जबकि मंगलवार कोरोना के 1325 पॉजिटिव केस आए है। राजस्थान में भी 14 मार्च को केवल 250 केस थे, जबकि बुधवार को 6658 केस आए है। यानि 26.63 गुना ज्यादा केस हो गए एक महीने में। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण को सप्ताहभर में कंट्रोल नहीं किया गया तो जयपुर में भी दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, इंदौर जैसे शहरों जैसे हालात हो जाएंगे। यहां भी अस्पातलों में ऑक्सीजन व आईसीयू बैड बहुत कम है।


लापरवाही बरतने वालों को कोरोना :
राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरमैन संगीता बेनीवाल भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उधर, चित्तौड़गढ़ परिवहन विभाग में कार्यरत इंस्पेक्टर अरविंद गिरवाल का उदयपुर में कोरोना से निधन हो गया। निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देव का संक्रमण से निधन हो गया। वह मध्यप्रदेश के चित्रकूट से कुंभ में शामिल होने के लिए हरिद्वार गए थे। पॉजिटिव होने के बाद से उनका देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उत्तराखंड के कोविड-19 स्टेट कंट्रोल रूम के मुताबिक, 10 से 14 अप्रैल के दौरान हरिद्वार में 2167 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां 12 और 14 अप्रैल को शाही स्नान में लाखों लोग पहुंचे थे।

संक्रमण की दर 15 फीसदी से ऊपर, एक्टिव केस 49 हजार के पार
राजस्थान में आज संक्रमण की दर 15.34% रही। राज्य में आज 43,383 सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 6658 नमूने पॉजिटिव आए। राज्य में अब चिंता की सबसे बड़ी वजह एक्टिव केस बने हुए हैं। यह अब 49,276 तक पहुंच गए हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी रेट बहुत धीमी गति से बढ़ रही है। आज 2254 लोग इस बीमारी से रिकवर हुए है। राज्य में वर्तमान में रिकवरी रेट गिरकर 86.51% पर पहुंच गई है।

(Visited 182 times, 1 visits today)