
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केसों की संख्या में भले ही गिरावट हुई है, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़े हुए है। प्रदेश में रविवार को कोरोना के 2089 नए केस आए है, जबकि 20 जनों की मौत हुई है। प्रदेश में 24 नवंबर को सबसे ज्यादा केस 3314 थे। उस दिन भी 19 जनों की मौत हुई थी। जबकि 15 नवंबर तक दो हजार मरीज होने के बावजूद रोजाना केवल 10 जाने ही जाती थी। यानि कोरोना संक्रमण के कारण मौतों की रफ्तार दो गुना हो गई है।
इस जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार:
प्रदेश के छह जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है। जयपुर में 481, जोधपुर में 221, अजमेर में 105, कोटा में 101, अलवर में 95, उदयपुर में 91 नए संक्रमित मरीज आए है। जयपुर व जोधपुर में 3-3 मौत हुई है।
