
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण का कहर टूट पड़ा है। गुलाबीनगर में बुधवार को अब तक के रिकॉर्ड तोड़ 1325 पॉजिटिव केस आए है। शहर के वैशालीनगर, प्रतापनगर, झोटवाड़ा, सांगानेर, मालवीयनगर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है। शहर के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर बाजारों में सख्ती नहीं होने से गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है तथा संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।

जयपुर के कावंटिया अस्पताल से कोवैक्सीन की 320 डोज चोरी:
राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ने से वैक्सीन की डिमांड बढ़ गई है। वैक्सीन के किल्लत के बीच जयपुर के शास्त्री नगर स्थित कावंटिया अस्पताल से भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन कोवैक्सीन की करीब 320 डोज की 32 वॉयल चोरी हो गई हैं। एक वायल में दस डोज रहती हैं। इस मामले में कांवटिया अस्पताल के मेल नर्स ने शास्त्री नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।