
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के 100 से ज्यादा इलाकों, कस्बों व गांवों में कोरोनाा संक्रमण फैल चुका है। जयपुर में सोमवार को कोरोना के 2878 नए मरीज आए है। वहीं सोमवार को बड़ा सावा होने से शादी-समारोह की धूम है तथा शादियों में भीड़ होने से संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका है। हालांकि सरकार ने हर शादी में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी करने के लिए गुप्तरूप से सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। किसी भी शादी में 50 से ज्यादा मेहमान होने पर तत्काली एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को बुलाएंगे। गार्डन सीज के साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना भी होगा।
जयपुर के इन इलाकों व गांवों में जाने से बचे :
जयपुर के आदर्शनगर में 33 केस, अग्रवाल फॉर्म में 44 केस, एयरपोर्ट इलाके में 55, अजमेर रोड में 58 केस, आमेर में 38 केस, बनीपार्क में 65, बरकत नगर में 23 केस, बस्सी में 22 केस, खोनागोरियान में 20 केस, चांदपोल में 30 केस, सिविल लाइन में 22, सी-स्कीम में 22, दुर्गापुरा में 61, गांधीनगर में 28, गोपालपुरा में 20, गोविंदगढ़ में 34, इंदिरागांधीनगर में 55, जगतपुरा में 69, जामडोली में 26, जवाहरनगर में 59, झालाना में 72, झोटवाड़ा में 90, कालवाड़ रोड पर 24, खातीपुरा में 44, किरण पथ में 41, कोटपूतली में 55, लालकोठी में 41, महेशनगर में 38, मालवीयनगर में 90, मुरलीपुरा में 51, पत्रकार कॉलोनी में 65, प्रतापनगरर में 99, राजापार्क में 36, सांगानेर में 97, शाहपुरा में 35, शास्त्रीनगर में 74, श्यामनगर में 24, सिरसी में 58, सीतापुरा में 86, सोढाला में 75, टोंक फाटक में 27, टोक रोड पर 58, वैशालीनगर में 92, विद्याधरनगर में 83, विराटनगर में 57 व विश्वकर्मा में 14 केस आए है।

बेबस सरकार की सलाह: घर के अंदर मास्क पहले, मेहमान न बुलाएं
बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकारें भी बेबस नजर आ रही हैं। नीति आयोग ने सोमवार को कहा, ”अब वक्त आ गया है, जब हमें घर के अंदर परिवार के साथ रहते हुए भी मास्क पहनना चाहिए। मेहमानों को घर पर न बुलाएं। नीति आयोग में हेल्थ मिनिस्ट्री के मेंबर डॉक्टर वीके पॉल ने कहा- डर या भय न फैलाएं, इससे हालात सुधरने की बजाए और बिगड़ सकते हैं। डॉ. पॉल ने कहा कि रिसर्च बताती है कि अगर एक व्यक्ति फिजिकल डिस्टेंसिंग न अपनाए तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अगर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपना फिजिकल एक्सपोजर 50% तक कम कर दे तो एक महीने में 15 लोग और 75% कम करने पर ढाई लोगों को ही इन्फेक्ट कर पाएगा।
(खबर लगातार अपडेट हो रही है… थोड़ी देर बार आप कोरोना से जुड़े सभी आंकडा व जानकारी ले सकेंगे… खबर पढ़ते रहे)


