
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना कहर थम नहीं रहा है। जयपुर में बुधवार को कोरोना के 3214 केस आए है तथा 58 मौते हुए है। बताया जा रहा है कि रामनवमी के अबूझ सावे के बाद हुई शादियों में शामिल हुए मेहमान व दूल्हा-दूल्हन के परिजनों में से 20 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए है तथा अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करवा रहे है।
राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 16 हजार 384 केस आए है तथा 164 मौत हुई है। प्रदेश में 2 लाख 9 हजार 110 एक्टिव केस हो गए है। प्रदेश में जोधपुर में 1260, अलवर में 1214, उदयपुर में 907, चूरू में 715, कोटा में 950, बीकानेर 505, भरतपुर में 677 व अजमेर में 488 केस आए है।
राजस्थान में UK स्ट्रेन का कोरोना कहर :
राजस्थान में कोरोना का UK स्ट्रेन कहर बरपा रहा है। गांव -गांव में बढ़ते संक्रमण के पीछे नए स्ट्रेन बड़ा कारण बताया जा रहा है। प्रदेश के 40 फीसदी गांवों में यही स्ट्रेन बीमार व मौतों का कारण है। यही रफ्तार रही तो अगले 25 दिन में एक्टिव केस दोगुना हो जाएंगे।
चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त, अस्पतालों में नहीं मिल रहे हैं बेड और ऑक्सीजन:
राजस्थान और जयपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सरकारी अस्पताल RUHS मैं बड़े नेताओं और बड़ी ब्यूरोक्रेट की सिफारिश के बाद ही बेड मिल रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों को दिए कोविड-19 सेन्टर पर कुछ डॉक्टरों की मनमानी व मर्जी चल रही है। प्राइवेट अस्पतालों को दिए जा रहे ऑक्सीजन आवंटन पर भी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अफसर रसों के आधार पर फैसला कर रहे हैं।
