
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3014 केस आए है और 32 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजस्थान में बुधवार को 16 हजार 613 नए मरीज आए है तथा 120 मौते हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीज एक लाख 63 हजार 372 हो गए है। शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़ने के कारण अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं है और सांस को मजबूती के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी नहीं मिल रहे है। वहीं कई प्राइवेट अस्पातालों मं रेमडेसिविर की जमकर कालाबाजारी रही है।
इन जिलों में ऑक्सीजन के सामान्य व आईसीयू बेड नहीं :
प्रदेश के अजमेर, चित्तोडगढ़, कोटा में ऑक्सीजन के सामान्य बेड भी नहीं है। वहीं बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, चुरू, धौलपुर, जैसलमेर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक में ऑक्सीजन के आईसीयू बेड भी नहीं है। उदयपुर, कोटा, हनुमानगढ़, दौसा व अजमेर में एक-दो ऑक्सीजन के आईसीयू बेड बचे है। ऐसे में चिकित्सा सेवाओं के हालात गंभीर है।

हेल्पलाइन 181 पर मिल सकेगी कोरोना की जानकारी व शिकायत
राजस्थान की आम जनता कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी, समस्या या शिकायत के लिए हेल्पलाइन 181 हेल्पलाइन पर कॉल कर सकती है। यहां कोरोना से संबंधित कोई भी प्रश्न या समस्या जैसे जांच, होम क्वारंटाइन, दवाओं की सप्लाई, डायग्नोस्टिक फैसिलिटी, हॉस्पिटल, बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन जैसी किसी भी समस्या के बारे में कॉल कर सकते है। इस नंबर पर समस्या का विस्तृत विश्लेषण, कर कंट्रोल रूम, विशेषज्ञ डॉक्टर के पैनल से चर्चा कर जनता की समस्या का समाधान किया जाएगा।
टेली कंसल्टेंसी सेवा से डॉक्टर की सलाह व इलाज :
सरकार ने सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से बचचने के लिए टेली कंसल्टेंसी सेवा से डॉक्टर की सलाह व इलाज ले सकते है। बीमार लोगों को www.esanjeevaniopd.in पर लॉगिन कर घर बैठे सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक सुविधा ले सकते है।