
मेडिकल डेस्क. जयपुर
राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। जयपुर में शुक्रवार को संक्रमण का महाविस्फोट हुआ है तथा 24 घंटे में 4902 नए केस आए है। हालात यह है कि घर पर रहने वाले लोगों के भी कोरोना के लक्षण आ रहे है तथा डॉक्टरों के क्लिनिक व अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई है।
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 18231 केस आए है तथा 164 मौते हुई है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 5246 मौत हो चुकी है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के एक लाख 99 हजार 147 एक्टिव मरीज है। इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों, सब्जी मंडियों, बाजारों, औद्योगिक क्षेत्रों व शादी-विवाह समारोह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। हालांकि सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है। लेकिन प्रशासन व पुलिस के बीच तालमेल नहीं होने से पालना नहीं हो रही है।

चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त, अस्पतालों में नहीं मिल रहे हैं बेड और ऑक्सीजन:
राजस्थान और जयपुर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण चिकित्सा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सरकारी अस्पताल RUHS मैं बड़े नेताओं और बड़ी ब्यूरोक्रेट की सिफारिश के बाद ही बेड मिल रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों को दिए कोविड-19 सेन्टर पर कुछ डॉक्टरों की मनमानी व मर्जी चल रही है। प्राइवेट अस्पतालों को दिए जा रहे ऑक्सीजन आवंटन पर भी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अफसर रसों के आधार पर फैसला कर रहे हैं।

