
कम हुए मरीज, मौतें घटी, ज्यादा लोग स्वस्थ होने लगे
मेडिकल डेस्क।
जयपुर में सख्त लॉकडाउन के बाद कोरोना संक्रमण तेजी से कम हुआ है। जयपुर के 102 कोविड अस्पतालों में 1106 यानि 22 फीसदी ऑक्सीजन बेड खाली है। जबकि 10 दिन पहले अस्पतालों में सभी ऑक्सीजन बेड फुल थे। ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे थे। रेमडेसिविर की मारामारी थी।
जयपुर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के केवल 1517 केस आए है और 21 मौत हुई है। जयपुर में 30 हजार 363 एक्टिव केस रह गए है। जबकि सख्त लॉकडाउन से पहले 9 मई को 3402 केस आए थे तथा 55 मौते हुए थी। वहीं एक्टिव केस 49 हजार 115 थे। यानि केसों व मौतों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। जयपुर के 102 कोडिव अस्पातलों में 5185 ऑक्सीजन व आईसीयू बेड थे। दो सप्ताह पहले सभी बेड फुल थे। अब जिले में 1106 खाली है।

प्रदेश में भी आधे ही रह गए केस :
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 7680 केस आए तथा 127 मौत हुई है। एक्टिव के केवल एक लाख 43 हजार 974 रह गए है। जबकि 9 मई को कोरोना के 17 हजार 921 नए केस आए थे। मौतें 159 हुए। उस समय एक्टिव केस 2 लाख 189 थे।