About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

कोरोना संक्रमण के डेंजर जोन में पिंकसिटी व सनसिटी, राजस्थान में 1990 नए मरीज

मेडिकल डेस्क।
सरकार व स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों व जागरूकता के बावजूद पिंकसिटी जयपुर व सनसिटी जोधपुर अब भी कोरोना संक्रमण का डेंजर जोन बना हुआ है। दोनों ही जिलों में पिछले छह महीने से अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा केस आ रहे है। राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1990 पॉजिटिव केस आ है। इसमें से जयपुर में 610 और जोधपुर में 218 नए मरीज है।
शहर के ज्यादातर इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। जयपुर के जगतपुरा में 34, झोटवाड़ा में 33, मानसरोवर में 33, मालवीयनगर में 30, प्रतापनगर में 28, सांगानेर में 27, बनीपार्क में 27, वैशालीनगर में 27, सोढ़ाला में 26 दुर्गापुरा में 23, आमेर रोड में 22, जवाहर नगर में 22, विद्याधरनगर में बुधवार को 20 नए मरीज में मिले है। यह इलाके कोरोना संक्रमण के लिए खतरनाक माने जा रहे है। इसके अलावा आदर्शनगर, अंबाबाड़ी, आमेर, बजाजनगर, बापूनगर, भांकरोटा, ब्रह्मपुरी, चांदपोल, चौड़ा रास्ता, सिविल लाइन, सी-स्कीम, दुर्गापुरा, गलता गेट, गंगापोल, गोनेर रोड, गोपालपुरा, हरमाड़ा, हसनपुरा, जयसिंहपुरा खोर, जामडोली, जवाहरनगर, झोटवाड़ा, जेएलएन मार्ग, जौहरी बाजार, ज्योतिनगर, खोनागोरियां, किशनपोल, लालकोठी, महेशनगर, मालवीयनगर, मानसरोवर, एमडी रोड, मुरलीपुरा, प्रतापनगर, पुरानी बस्ती, राजापार्क, रामगंज, रामगढ़ मोड़, सांगानेर, सेठी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, सीकर रोड, सिरसी, सीतापुरा, एसएमएस अस्पताल, सोढ़ाला, स्टेशन रोड, सुभाष चौक, तिलक नगर, टोंक फाटक, टोंक रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, त्रिवेणी नगर में कोरोना के मरीज मिले है।


कस्बों व गांवों तक भी फैला कोरोना
जिले के बगरू, बस्सी, चाकसू, दूदू, गोनेर, गोविंदगढ, जमवारामगढ़, जोबनेर, कोटपूतली, फागी, फुलेरा, शाहपुरा, विराटनगर जैसे कस्बों व ग्रामीण इलाकों से भी संक्रमित मरीज मिल रहे है। जिले में कम्युनिटी संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। गांवों में गाइडलाइन की पालना नहीं होने व शादी सीजन होने से संक्रमण बढ़ने का डर है।

(Visited 73 times, 1 visits today)