
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तेजी से हाहाकार मच गया है। राजस्थान में ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ के बाद भी गुरूवार को 14468 नए कोरोना मरीज आए है। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 59 मौते हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख 7 हजार 157 हो गई है। जयपुर में कोरोना संक्रमण के 2317 केस आए है। वहीं उदयपुर में 1215, कोटा में 1126 व जोधपुर में 1921केस दर्ज हुए है। गंभीर मरीजों के लिए सरकारी व बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू व वेंटीलेटर बैड नहीं है। ऑक्सीजन बैड भी बरामदों में लगाए जा रहे है। राजस्थान में शनिवार व रविवार को कंर्फ्यू और सोमवार से ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ की सख्ती के बावजूद संक्रमण बढ़ना चिंता का विषय बन गया है।
( खबर लगातार अपडेट हो रही है)