
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की तेजी से हाहाकार मच गया है। राजस्थान में ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ के बाद भी सोमवार को 11967 नए कोरोना मरीज आए है। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 24 मौते हुई है। जयपुर में कोरोना संक्रमण के 2011 केस आए है। वहीं कोटा में 1307 व जोधपुर में 1641 केस दर्ज हुए है। प्रदेश के अलवर, भीड़वाड़ा व उदयपुर में भी 500 से ज्यादा केस आए है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 76 हजार 641 हो गई है। गंभीर मरीजों के लिए सरकारी व बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू व वेंटीलेटर बैड नहीं है। ऑक्सीजन बैड भी बरामदों में लगाए जा रहे है। राजस्थान में शनिवार व रविवार को कंर्फ्यू और सोमवार को ‘जन अनुशासन पखवाड़ा’ की सख्ती के बावजूद संक्रमण बढ़ना चिंता का विषय बन गया है।
यह खबर भी जरूर पढ़े— जन अनुशासन पखवाड़ा में क्या है खास…
https://www.leadertoday.in/news/rajasthan-local/public-discipline-pakhwada-curfew-till-3-may-4240.html

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह कोरोना संक्रमित:
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें अस्पताल में विशेष चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरना संपर्क संक्रमण से निपटने के लिए एक सुझाव भरा पत्र भी लिखा था।