
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में सख्त लॉकडाउन व वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना संक्रमण कंट्रोल नहीं हो रहा है। प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से रोजाना 15 हजार से ज्यादा केस आ रहे है। यही रफ्तार रही तो एक महीने में चार लाख एक्टिव केस होने का अनुमान जताया जा रहा है। राजस्थान में गुरुवार को 15 हजार 867 नए केस आए तथा 159 मौतें हुई। राजधानी जयपुर में 4099 केस आए है तथा 47 मौते हुए है। प्रदेश में जोधपुर में 1074, उदयपुर में 997, अलवर में 771, कोटा में 740, भरतपुर में 609, बीकानेर में 579, सीकर में 583 केस आए है।


(Visited 90 times, 1 visits today)