About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

राजस्थान में कोरोना से 64 मौतों से ‘लाल मंगलवार’, एक दिन में संक्रमण के 12201 केस

जयुपर में 1875 केस
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण कहर आउट ऑफ कंट्रोल हो रही है। प्रदेश में नवरात्रि की दुर्गाष्टमी व मंगलवार को कोरोना संक्रमण से 64 मौत हुई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12201 केस सामने आए है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 1875 केस आए है। सबसे ज्यादा मौते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में 17 हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस 85 हजार 571 हो गए है, यानि इन से संक्रमण फैसले का खतरा है।
प्रदेश में कर्फ्यू व जन अनुशासन पखवाड़ा के बावजूद कोरोना का कंट्रोल नहीं होना चिंता का विषय है। हालात कंट्रोल नहीं हुए तो बड़े बाजारों, मॉल, सिनेमा को बंद रखना लंबा खींच सकता है।

पखवाड़ा का जयपुर व्यापार मंडल ने किया विरोध :
प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़ा के नाम पर राजधानी में चारदीवारी, राजापार्क सहित अन्य बड़े बाजार बंद करने का जयपुर व्यापार मंडल ने विरोध किया है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को ज्ञापन देकर जन अनुशासन पखवाड़ा खत्म कर कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की मांग की। व्यापार मंडलल के संरक्षक रवि नैय्यर, पवन गोयल की मांग है कि केवल शनिवार व रविवार को लॉकडाउन रखा जाए। इससे संक्रमण की चैन टूट जाएगी।

प्रदेश में बाहर से आने वालों को वेब पोटर्ल पर अपलोड करनी होगी सूचनाएं :
राजस्थान में बाहर से आने वाले लोगों को वेब पोर्टल के URL http://emitra.rajasthan.gov.in पर आगमन से पूर्व मांगी गई सभी सूचनाएं अपलोड करना होगा। आगमन से पूर्व यात्रा प्रारंम्भ करने के 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई RT-PCR नेगेटिव जाँच रिपोर्ट इस पोर्टल पर सभी वांछित सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी।
यह है प्रक्रिया :
sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपनी Govt. SSO ID से लॉगइन करे, ओपन हुए पोर्टल पर “COVID 19 STATISTICS” एप्लीकेशन को ओपन करें।
एप्लीकेशन के ओपन हो जाने पर “VISUAL ANALYTICS” मेनू में RERORT/STATISTICS  क्लिक करे।
आगन्तुकों की जिलेवार सूचना देखने के लिए 0-INWARD”  पर क्लिक करें।

(Visited 134 times, 1 visits today)