
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगभग समाप्त हो गई है। राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के केवल 3404 मामले आए तथा 105 मौत हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 87 हजार 530 रह गए है। कोरोना के कारण राज्य में अब तक 7911 मौतें हो चुकी है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित अन्य जिलों में संक्रमण की रफ्तार थम गई है।
जयपुर में केवल 832 केस :
जयपुर जिले में मंगलवार को कोरोना के 832 केस आए है तथा 20 मौते हुई है। जयपुर में अब एक्टिव केस 19 हजार 967 रह गए है। जयपुर में लगातार दूसरे दिन नए केस का आंकडा एक हजार से कम रहा है।

(Visited 150 times, 1 visits today)