About Author

Morgan Howen

Morgan is an example author of everest news. She has just a dummy image & content. Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit

छुट्टी के दिन खुला जेडीए, पानी भराव की समस्या के विरोध में पहुंचे विधायक राजवी व लाहोटी

लीडर टुडे. जयपुर

विद्याधर नगर विधायक  नरपत सिंह राजवी एवं सांगानेर विधायक व पूर्व महापौर जयपुर डॉ अशोक लाहोटी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सांगानेर व विद्याधर नगर में जगह-जगह पानी भराव की समस्या को लेकर रविवार अवकाश के दिन भी जेडीए खुलवाकर जेडीसी जोगाराम के साथ समस्या के समधान हेतु विस्तृत चर्चा की। मीटिंग में जेडीए के चारो डायरेक्टर इंजीनियर तथा सभी जोन के DC, XEN सहित अधिकारी उपस्थित रहें।

लाहोटी ने बताया कि जेडीए की घोर लापरवाही से सांगानेर विधानसभा के कनक विहार, केसरीचंद चौधरी नगर, भांकरोटा, अजमेर रोड़ की कॉलोनियां, रामपुरा रोड़ का पुरा क्षेत्र एंव आस-पास की कॉलोनियां, (वार्ड-83,88,91) मुहाना मोड़ से मुहाना मंडी रोड़ व क्षेत्र की कॉलोनियां, मदरामपुरा क्षेत्र की कॉलोनियां, शिकारपुरा से दादिया रोड़ क्षेत्र की कॉलोनियां, जैन नसियां रोड़, माल की ढाणी, आस-पास क्षेत्र की कॉलोनियां, बाजणी तलाई क्षेत्र की कॉलोनियां, कालाबड़ फाटक व टीबा टोल टैक्स क्षेत्र की कॉलोनियां, सांगानेर बाजार, मालपुरा गेट क्षेत्र, मानसरोवर, पृथ्वीराज नगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा बाईपास क्षेत्र, प्रताप नगर व पिंजरापोल गौशाला क्षेत्र सहित विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर की सैकड़ो कॉलोनियों में नालियां व सीवरेज की व्यवस्था नही होने के कारण भंयकर पानी भरा हुआ है।

*राजवी ने बताया कि सीकर रोड़ लेवल डिफरेंस व पानी के कैंचमेंट एरिया में गलत पट्टे जारी करने से जगह-जगह भर रहा हैं, साथ ही कालवाड़ रोड़, बैनाड़ रोड़ व  झोटवाड़ा की कई कॉलोनियों सहित बाहरी ईलाको में भी पानी भराव की समस्या हैं।*

*लाहोटी ने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्रों में पानी की निकासी महीनों-महीनों तक नही होने के कारण ना बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं और ना लोग घरों से बाहर निकल पा रहे हैं तथा पुरे क्षेत्र में चारो और दुर्गंध फैल रही हैं जिससे कई मौसमी बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।

लाहोटी ने बताया उक्त क्षेत्रों में सड़को की बदहाल स्थिति के कारण राजधानी जयपुर में रहते हुए भी लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

*लाहोटी ने बताया कि किनके वरदहस्त के कारण जेडीए के अधिकारी AC से बाहर नही निकलते ? जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।*

राजवी व लाहोटी ने बताया कि उक्त क्षेत्रों  की समस्याओं के समधान हेतु तुरंत प्रभाव से मठपंपो एवं सेंक्शन मशीनों के द्वारा कॉलोनियों में भरे पानी को निकलवाने की समुचित व्यवस्था करवाई जाये, जिससे जनता को तुरंत राहत मिल सकेेगी।

*राजवी एवं लाहोटी ने बताया कि जेडीए आयुक्त द्वारा तुरंत प्रभाव से जेडीए अधिकारियों को समस्या के समधान हेतु निर्देशित किया गया।*

(Visited 16 times, 1 visits today)