
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण फिलहाल बेकाबू है। प्रदेश में गुरुवार को 3180 कोराना संक्रमित मरीज मिले है। जयपुर में 630, जोधपुर में 517, कोटा में 260, अजमेर में 200, उदयपुर में 132 सहित अन्य बड़े शहरों में सैकड़ों नए मरीज एक ही दिन में बीमार होकर अस्पताल पहुंचे है। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में आईसीयू व ऑक्सीजन बेड नहीं मिल रहे है। कोरोना संक्रमण कम करने के लिए सरकार अब माइक्रो प्लानिंग करेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल डिस्टेंसिंग व हैथ प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। नाइट कर्फ्यू, विवाह समारोह में 100 लोग तक ही सीमित रखने व मास्क नहीं पहनने वालों पर खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को माइक्रो प्लानिंग कर संक्रमण का ग्राफ कम करने के निर्देश दिए है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग व डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग पर जोर दिया जाएगा।