

मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण जनता की सेहत के लिए खतरनाक हो गया है। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3260 नए मरीज आए है। कोरोना वायरस के कारण 17 जनों की मौत हुई है। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा सहित 8 जिलों में सौ से ज्यादा नए मरीज सामने आए है। सबसे ज्यादा जयपुर में 603 व जोधपुर में 414 संक्रमित केस आए है।
शादी में 100 से ज्यादा लोग तो 25 हजार जुर्माना
मुख्यमंत्री ने रविवार को आला अधिकारियों की बैठक लेकर हालात की समीक्षा की। कोरोना संक्रमण की गंभीरता से पालना करवाने के लिए शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग होने पर 25 हजार का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। पहले यह जुर्ममाना 10 हजार रुपए था। वहीं मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 200 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किया है।
8 जिलों में खतरनाक हालात :
प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इन जिलों में कोरोना के ज्यादा पॉजिटिव केस आ रहे है। रविवार को जयपुर में 603, जोधपुर में 414, अलवर में 271, कोटा में 240, अजमेर में 210, उदयपुर में 184, भीलवाड़ा में 131 व पाली में 100 नए मरीज आए है।

