
पॉलिटिकल डेस्क।
जयपुर हेरीटेज और ग्रेटर नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय में 18 घंटे से भी कम का समय बचा है। लेकिन प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टियां कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अभी तक अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है। पार्टी पदाधिकारी और विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों और विधायकों के बीच मतभेदों के कारण अधिकांश के नामों पर सहमति नहीं हो पाई है। जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने की स्थिति में आक्रोश की संभावना जताई जा रही हैं। ऐसे में दोनों ही पार्टियां ऐन वक़्त पर टिकट घोषित करेगी ताकि आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं के पास समय ही नहीं रहे।
(Visited 57 times, 1 visits today)