
मेडिकल डेस्क।
राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार से पार हो गया। प्रदेश में शुक्रवार को 222 नए मरीज आने के साथ ही कुल मरीज 10 हजार 84 हो गए। हालांकि मेडिकल विभाग की माने तो केवल 2507 एक्टिव केस है। यानि ज्यादातर मरीज कोरोना संक्रमण खतरा को पार कर चुके है।
प्रदेश में अब तक 4 लाख 80 हजार 910 सैंपल लिया गया है। इसमें से 4 लाख 65 हजार 349 सैंपल नेगेटिव आए है। लैंब में 5477 सैंपल अंडर प्रोसेस है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे है।
2913 प्रवासी कोरोना संक्रमित :
प्रदेश में पलायन के बाद महाराष्ट्र व गुजरात सहित अन्य राज्यों से आए 2913 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए है। पाली में 392, नागौर में 346, डूंगरपुर में 331, सीकर में 217, जालौर में 156, जोधपुर में 135 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले है।