
स्टेट डेस्ट।
कोरोना संक्रमण के बहाने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों से की जा रही जबरन वेतन कटौती व उपार्जित अवकाश के बदले दिए जाने वाले नगद भुगतान पर रोक लगाने के आदेशों की आज राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने ज्योति नगर स्थित प्रधान कार्यालय पर दोपहर बजे एकत्रित होकर वेतन कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार द्वारा निकाले गए वेतन कटौती के आदेशों की प्रतियां जलाई गई।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव ने वेतन कटौती के विरोध में सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार विभाग में न तो कर्मचारियों की भर्ती कर रही है और न ही वेतन विसंगतियां दूर कर रही है कर्मचारियों की कमी होते हुए भी मौजूदा कर्मचारी कोविड महामारी के दौरान रात दिन काम कर राजस्थान की जनता को पानी पिला रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा कोरोना के बहाने पहले भी कटौती की और फिर कटौती के आदेश जारी कर दिए जो कि कर्मचारियों के साथ नाइंसाफी है इसे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है सरकार ने अभी भी कटौती के आदेश वापस नहीं लिए तो कर्मचारी सड़कों पर आएगा और सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने भी बताया कि जिस प्रकार सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों को वेतन कटौती से मुक्त रखा है उसी प्रकार जलदाय विभाग के आवश्यक सेवा से जुडे हुये कर्मचारियों को भी वेतन कटौती से मुक्त रखने के आदेश जारी करे , कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए संघ के पदाधिकारियों को बुलाया जिसने पूरी डिस्टेंस के साथ प्रदर्शन कर सरकारी आदेशों की प्रतियां जलाई । बाद मे मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान के नाम मुख्य अभियंता प्रशासन जन स्वास्थ्य अभि. विभाग राजस्थान को ज्ञापन सौपा , इस मौके पर एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ , वाटर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह यादव , प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ,कोषाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत ,मंत्रालय कर्मचारी संघ राजेंद्र सिंह हाडा , जिला अध्यक्ष भंवर पूनिया , महामंत्री बनवारी लाल सैनी ,मदन चौधरी, शहीद भाई ,जगदीश यादव ,मान प्रकाश सैनी, दशरथ सिंह, सुरेश चंद शर्मा, जगदीश प्रसाद मौर्य , गोविंद प्रसाद , सहित कई कर्मचारी नेता उपस्थित थे।
