
जयपुर
जलदाय विभाग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के बावजूद तकनीकी संवर्ग के वर्कचार्ज कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमों की परिधि में लाने और प्रमोशन की प्रक्रिया शुरु नहीं हुई। राजस्थान वाटर वर्कर्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव सहित जलदायकर्मियों ने ज्यादा वेतनमान देने व पूर्व प्रचलित पदनाम के हिसाब से प्रमोशन की मांग को लेकर सोमवार को चीफ इंजीनियर (प्रशासन) राकेश लुहाडिय़ा को ज्ञापन दिया है। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, शहर अध्यक्ष सहीदउद्दीन, विजय सिंह, वृत अध्यक्ष प्रभु सिंह रावत, मोहनलाल वर्मा मौजूद थे।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया कि विभाग में वर्कचार्ज तकनीकी कर्मचारियों का अब तक पदनाम पंप चालक, विद्युतकार, लाइनमैन, फिटर, स्टोर मुंशी है, लेकिन अब पूर्व प्रचलित पदों के स्थान पर टेक्नीशियन प्रथम, द्वितीय, तृतीय नए पदनाम से प्रमोशन के आदेश दिए है। इससे कंफ्यूजन की स्थिति हो जाएगी और प्रमोशन में गड़बड़ी की संभावना बढ़ गई है। मीटर रीडर, मीटर चेकर, एमआरटी, वाहन चालक, बागवान सहित अन्य पदों को शामिल नहीं किया है। संघ के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि मीटर रीडर को इनमें सम्मिलित नहीं किया जाता है तो कर्मचारियों को विकल्प बदलने की अनुमति दी जाए। प्रमोशन आदेशों में वेतन विसंगति को भी दूर किया जाए। इस पर चीफ इंजीनियर राकेश लुहाडिय़ा ने प्रस्ताव सरकार व वित्त विभाग को भिजवाने का आश्वासन दिया।