
Leader Today. Jaipur
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को अपने प्रदेश मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। गुप्ता ने विनय मिश्रा (प्रदेश प्रभारी) और नवीन पालीवाल ( प्रदेश अध्यक्ष) को अपनी इस्तीफा भिजवा दिया है। उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के रूप में मैंने मीडिया के समक्ष राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने व प्रमुख राजनीतिक शक्ती के रूप में उभरने संबंधी बयान दिए थे लेकिन परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं मुख्य प्रवक्ता के रूप में दिए गए अपने बयानों की ज़िम्मेदारी लेते हुए, दिए गए बयानों के विपरीत परिणाम आने के बाद, बेहद आहत मन से, नैतिकता के आधार पर, मैं राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता पद से त्यागपत्र देता हूँ !


आप को नोटा से भी कम वोट मिले: आप को विधानसभा चुनावों में नोटा से भी कम वोट मिले है। मतदाताओं ने नोटा को 0.96 प्रतिशत यानि 3 लाख 82 हजार 066 वोट मिले है। जबकि आम आदमी पार्टी को केवल एक लाख 48 हजार 709 वोट ही मिले है। यानि नोटा के आधे से भी कम वोट मिले है। जबकि आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है। आप ने राजस्थान में 85 सीटों पर चुनाव लड़ा है और सभी सीटों पर इनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जबकि आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गारंटियां जारी करते समय पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया था। आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि हमने जबरदस्त तरीके से चुनाव लड़ा। जनता ने अपना मत दिया है। लेकिन हम अपनी मेहनत जारी रखेंगे।
आप के सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त :
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में 205 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इन सभी 205 सीटों पर आम के प्रत्याशी हार गए और इन प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो गई। आप ने राजस्थान में 85 सीट, मध्यप्रदेश में 66 सीट और छत्तीसगढ़ में 54 सीट पर चुनाव लड़ा था।