जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से रिटायर आईएएस ओपी सैनी की दावेदारी

Jaipur Now.
राजस्थान के माली, सैनी और कुशवाह समाज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जयपुर ग्रामीण, टोंक सवाई माधोपुर व झुंझनू लोकसभा सीटों से प्रतिनिधित्व देने की दावेदारी करते हुए चुनावों का टिकट मांगा है। समाज ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से रिटायर आईएएस ओपी सैनी की दावेदारी भाजपा हाईकमान के सामने रखी है। इसको लेकर माली, सैनी, कुशवाह समाज का संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ।
शेखावाटी सैनी समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद करोड़िया ने बताया कि राजस्थान में माली (सैनी) समाज की 1931 जनगणना के अनुसार 5 प्रतिशत आबादी है। अजमेर, जोधपुर, जयपुर संभाग और बीकानेर संभाग में बहुतायत रूप से माली समाज के वोट बैंक है। इसके बावजूद इस अनुपात में टिकट नहीं मिलते है। प्रमुख दलों की ओर से समाज की अनदेखी की जाती है। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा राजस्थान में राजनीतिक प्रमुख दलों से अधिक से अधिक समाज के लोगों को टिकट दिलाने की मांग कर रहा है। उन्होने कहा कि यदि सैनी समाज के व्यक्ति को भाजपा की ओर से टिकट दिया जाता है तो भाजपा को 25 की 25 लोकसभा सीटों पर लाभ होगा क्योंकि सैनी समाज के लोग पूरे राजस्थान में है। माली महासभा अध्यक्ष छुट्टनलाल माली ने बताया कि समाज की मांग है कि पूर्व आइएएस ओपी सैनी जी को जयपुर ग्रामीण से भाजपा से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। करौली विधानसभा से भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ चुके पूर्व आईएएस अधिकारी ओमप्रकाश सैनी (ओपी) सैनी का जन्म शाहपुरा तहसील के नायन गांव में हुआ है। वे 1983 बैच के आईएएस अधिकारी है। डूंगरपुर, भरतपुर और जोधपुर में जिला कलक्टर्, उदयपुर व भरतपुर के संभागीय आयुक्त के अलावा सरकार में विभिन्न पदों पर रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से वीआरएस लिया था। राजस्थान में समाज का प्रथम आईएएस ऑफिसर सैनी होने के समाज में गांव में हिंदी मीडियम विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श बनें।
रिटायर आईएएस ओपी सैनी की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से दावेदारी के कारण:
- ओपी सैनी का जन्म ग्राम नायन में किसान परिवार में हुआ। यह गांव जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में आता है।
- स्कूली शिक्षा गांव में सरकारी स्कूल में प्राप्त कर एमएनआईटी जयपुर से बीटेक का अध्ययन पूरा कर आईएएस में चयन हुआ। राजस्थान में समाज का प्रथम आईएएस ऑफिसर सैनी होने के समाज में गांव में हिंदी मीडियम विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श बनें।
- जोधपुर व जयपुर में कोचिंग प्रारंभ करवाई, जिसमें अब तक लगभग 10000 युवाओं को नौकरी मिली हैं व 25 जिलों में जन सहयोग से हॉस्टलों का निर्माण किया गया है।
- माली सैनी समाज से ओपी सैनी जी आते हैं, जो कि पूरे प्रदेश में मूल ओबीसी में सबसे ज्यादा संख्या वाला समाज है। ओबीसी की अन्य जातियों व कर समाज का माली समाज से सौहार्दपूर्ण संबंध है।
- वर्ष 1931 की जनगणना अनुसार राजस्थान में प्रमुख जातियों का प्रतिशत नियमित निम्न अनुसार है। जाट 10% ब्राह्मण 8% राजपूत 5% माली, सैनी, कुशवाहा सभी जातियां 5% वैश्य 5% गुर्जर 4.5%।
- पार्टी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार 15 लोकसभा क्षेत्र में समाज के मतदाताओं की संख्या प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 1.5 लाख से 3 लाख तक है। राजस्थान की प्रमुख जातियों को भाजपा द्वारा दिए गए टिकट का विवरण निम्न प्रकार से है।
- प्रदेश में आबादी के हिसाब से प्रमुख जाती होने के साथ जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में समाज के मतदाताओं की संख्या ढाई लाख है वर्तमान में पूरे लोकसभा क्षेत्र में शाहपुरा, विराटनगर, कोटपूतली, चोमूं, थानागाजी, फुलेरा, सांभर नगर पालिका में समाज के अध्यक्ष काफी संख्या में समाज के पार्षद सरपंच अन्य निर्वाचित सदस्य भी है।
- ओपी सैनी की प्रशासनिक सेवाओं के दौरान 10 लोकसभा क्षेत्र में पूरे प्रदेश में समय-समय पर व्यक्तिगत व आमजन के कार्यों में सहयोग करता रहा हूं जिसमें मेरा आमजन से लगाव रहा है।
- यह लोकसभा क्षेत्र मेरे जन्म व कर्मभूमि होने के कारण पूरे क्षेत्र में व्यक्तिगत पारिवारिक रिश्तेदारी होने के कारण सभी लोगों से आत्मीय जुड़ाव है।
- उक्त परिपेक्ष में सविनय निवेदन है कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से ओपी सैनी को उम्मीदवार बनाए जाने पर विचार किया जाना चाहिए, जिससे संपूर्ण राजस्थान में माली, कुशवाहा, सैनी मूल ओबीसी युवा गरीब वर्ग अपना प्रतिनिधित्व महसूस करेगा। वह शत प्रतिशत भाजपा का आगामी चुनाव में समर्थन करेगा।

